उत्तर प्रदेशकानपुरभ्रष्टाचार
ककवन विकासखंड कार्यालय का हाल बेहाल: अधिकारी-कर्मचारी नदारद, फरियादी मायूस
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर/कानपुर नगर। बिल्हौर में तहसील कार्यालय और जिले से अधिक दूरी पर स्थित ककवन ब्लॉक का हाल बेहाल है। काकन विकासखंड में शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक दूर-दराज से आए ग्रामीण खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने बरामदे में जमीन पर बैठे राह निहारत रहे कि कब दरवाजे खुले और कब अपनी फरियाद को अधिकारी को बता सकें लेकिन वहां पर ऐसा कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं दिखा जो उनकी समस्याएं सुनकर और उनको जाने के लिए कहता मूसलाधार बारिश के बीच बेचारे अपने दूर गांव जाने के लिए पानी बंद होने का इंतजार करते रहे।
वहीं पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पटल पर कोई भी कर्मचारी नहीं कुर्सियों पर बैठा था कुर्सियां 2:00 से लेकर 4:00 तक खाली पड़ी रही। वहीं पर 3:20 पर नवआगंतुक ब्लॉक की महिला बाबू भी अपनी कर से चली गई 3:35 पर वहां पर कोई भी कर्मचारी नहीं मौजूद रहा धीरे-धीरे सभी वहां से निकल गए। वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी जिले पर मीटिंग में हैं बाल विकास पुष्टाहार का ब्लॉक स्तरीय कार्यालय भी ताला बंद मिला ऐसा लगता है कि यहां पर सभी कार्यालयों के ज्यादातर कर्मचारी समय से पहले ही चले जाते हैं और समय के बाद आते हैं उनको कोई देखने वाला नहीं ना ही उनके अंदर किसी का डर है जबकि 3:50 पर उप जिलाधिकारी रश्मि लांबा ककवन कस्बे में पहुंची अगर वह कुछ समय पहले ही जाकर सभी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर लेती हैं तो ककवन कस्बे कार्यालयो की हकीकत अधिकारियों को अवगत हो जाती हैं।