चित्रकूट
निर्माणाधीन टंकी के टेढे-तिरछे पिलर भ्रष्टाचार की दे रहे गवाही
ग्रामीणों ने जेई पर लगाए कमीशनखोरी का आरोप
Listen to this article
चित्रकूट। जन एक्सप्रेस
मानिकपुर क्षेत्र के टिकरिया जमुनिहाई गांव में जल जीवन मिशन द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी निर्माण में भारी अनियमिताएं की जा रही है। निर्माणाधीन टंकी के टेढे, तिरछे पिलर भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है की ठेकेदार लोहे की सरिया ग्रामीणों को बेंचकर अपनी जेब भर रहा है। मनकविहीन मैटेरियल टंकी का निर्माण किया जा रहा है। टंकी निर्माण में ठेकेदार भारी गड़बड़ी की जा रही है। लेकिन इसको देखने सुनने के लिए कोई नहीं है। जबकि जेई को मौजूदगी में टंकी का निर्माण किया जाना चाहिए, लेकिन जेई साहब कभी कभार ही आते हैं।
मानिकपुर क्षेत्र के टिकरिया में तक़रीबन चार हजार आबादी की प्यास बुझाने के लिए जल जीवन मिशन द्वारा टंकी बनाई जा रही है। करीब एक करोड़ की लागत से बन रही टंकी अनियमितता की भेंट रही है। टंकी का निर्माण अभी प्रगति पर है और पिलर टेढे हो गए हैं। उक्त टंकी के पिलर टेढे, तिरछे होने से कुछ दिन के लिए निर्माण कार्य बंद करा दिया था, ठेकेदार से सांठगांठ कर फिर से टेढे पिलर के ऊपर निर्माण शुरू कर दिया गया है। ठेकेदार द्वारा बाउंड्रीवल में भी भारी अनियमितताए की गई हैं, नींव भी तरीके नहीं भरवाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि जल निगम से ठेकेदार की करस्तानी बताई गई है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जेई पर कमीशन बाजी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।