देश
उप जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर उनका हौसला बढ़ाया
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर लगा रक्तदान महायज्ञ
जन एक्सप्रेस/सिदाकत मंसूरी।
मोहम्मदी खीरी। अस्तल धर्मशाला प्रांगड़ में शांति कुंज हरिद्वार के सवर्ण जयंती व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर लगा रक्तदान महायज्ञ । इस रक्तदान में उप जिलाधिकारी सहित अन्य लोगों ने किया रक्तदान
उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला,कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह समेत कई हस्तियों ने किया रक्तदान बताते चलें मोहम्मदी खीरी अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में आयोजित किए गए प्रांत स्तरीय रक्तदान महायज्ञ अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर मोहम्मदी के बाजारगंज स्थित अस्तल धर्मशाला में आयोजित किया गया शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के द्वारा देव पूजन के साथ किया गया। उपजिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर उनका हौसला बढ़ाया।शिविर में कुल 35 लोगो ने रक्तदान किया।