देश
बैंकों द्वारा ज्यादा मात्रा में रोजगार के लिए कर्ज आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी, जल्द निस्तारण के दिए निर्देश
बलरामपुर| शुक्रवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बैंकर्स की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सरकार की महत्वकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं का लाभ जनमानस को दिए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने डूडा विभाग द्वारा संचालित रेहड़ी पटरी के किनारे रोजगार करने वाले वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत ₹10000 का ऋण दिए जाने की समीक्षा के दौरान बैंक स्तर पर काफी मात्रा में आवेदन पत्र लंबित होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही समस्त बैंक कर्ज को 26 जनवरी तक आवेदन पत्र का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया व पीओ डूडा को बैंको के साथ फॉलो अप किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,माटी कला योजना एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान बैंक स्तर पर लंबित आवेदन पत्र का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बैंक के द्वारा आवेदन पत्र के स्वीकृति के पश्चात वितरण में विलंब किए जाने पर नाराजगी जताते हुए स्वीकृति के तुरंत पश्चात ऋण दिए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को बैंक के साथ फोलो अप किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, लीड बैंक मैनेजर आरएन बिश्नोई, उपायुक्त उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी पीओ डूडा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Attachments area