जिला पंचायत में करोड़ो के घोटाले की गूंज विधान सभा में उठी, जिले में मचा हड़कंप
प्रदेश के एक बड़े अधिकारी के इशारे पर शिकायतकर्ता को पुलिस ने उठाया, बाद में छोडा
-
मुख्यमंत्री आज दे सकते हैं सम्बन्धित मामले पर जबाब
-
शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने नियम 51 के तहत उठाया सवाल
जन एक्सप्रेस/संतोष कुमार दीक्षित
जौनपुर। जिला पंचायत में वर्ष 2021 से चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत दिनांक 23, जुलाई 2023 को शहर स्थित कोतवाली क्षेत्र के रसूल हुसेनाबाद निवासी कृपा शंकर यादव द्वारा मुख्यमंत्री समेत संबंधित विभाग को दिये गये आईजीआरएस शिकायती प्रार्थना पत्र को आधार बनाकर शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने सोमवार को मानसून सत्र में विधानसभा में नियम 51 के तहत प्रश्न लगाया।
उक्त मामले की जानकारी होते ही जिले हड़कंप मच गया। विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित मामले को वक्तव्य के लिए स्वीकार कर 9 अगस्त दिन बुधवार को वक्तव्य के लिए लगाया, जिसके संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सदन में जबाब दे सकते हैं।
आरोप है कि वर्ष 2021 मे श्रीकला सिंह रेड्डी पत्नी बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह जब से अध्यक्ष निर्वाचित हुईं हैं, तब से शासन द्वारा निर्धारित नियमों को ताक पर रखकर फर्जी रवन्ना के आधार पर अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका पट्टा दिया जा रहा है, जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान व जीएसटी समेत अन्य करों की चोरी हो रही है। जिससे शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
“यही नहीं आरोप तो यहां तक है कि जिला पंचायत कार्यालय द्वारा अभी तक कराये गये विकास संबंधी कार्यों के मानक में भारी अनियमितता बरती गई है। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन मामला विधान सभा में उठते ही जिले के संबंधित विभाग में जहां हड़कंप मच गया है, वहीं राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर से राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है।”
शिकायतकर्ता को जौनपुर पुलिस ने हिरासत में लिया, कुछ घंटे बाद छोड़ा
जिला पंचायत में हो रही हेराफेरी व भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करना शिकायतकर्ता कृपाशंकर यादव को तब भारी पड़ गया, जब स्थानीय पुलिस बिना किसी शिकायत के ही पुलिस हिरासत में ले लिया। सूत्रों की माने तो जौनपुर पुलिस ने शिकायतकर्ता को प्रदेश के एक बड़े अधिकारी के इशारे पर हिरासत में ले लिया और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगी, लेकिन जब पुलिस को यह पता चला कि शिकायत कर्ता के शिकायती पत्र पर उक्त मामला विधान सभा में नियम 51के तहत उठाया गया है, तब पुलिस द्वारा आनन फानन में उसे छोड़ दिया गया।
बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर शिकायतकर्ता ने अंतर्राष्ट्रीय माफिया लारेंश बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य होने का लगाया आरोप
शिकायतकर्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी पत्नी बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अंतर्राष्ट्रीय माफिया लारेंश बिश्नोई ग्रुप का सक्रिय सदस्य बताया है। बहरहाल देखना यह है कि वर्तमान सत्तारूढ़ दल के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उक्त मामले में सदन में क्या जवाब देते हैं।