जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। भारत चंद्रमा के साउथ पोल में जाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। और chandrayaan-3 चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित उतर गया है। जिसकी लैंडिंग देखने के लिए जनपद के ज्यादातर विद्यालय देर शाम तक खुले रहे। जहां बड़ी संख्या में बच्चों ने chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग देखी। इससे पूर्व इस मिशन की सफलता के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री कोटवाधाम स्थित सतनामी संप्रदाय के प्रवर्तक संत स्वामी जगजीवन दास साहब के मंदिर में हवन पूजन किया गया।
कुंतेश्वर धाम किंतूर में भाजपा नेता अमित भैया रामजी संतोष पाण्डेय के संयोजन में जिला मंत्री रामसागर कनौजिया प्रहलाद कनौजिया सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन कर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद की कामना की। इसी प्रकार श्री कोटवाधाम में बड़ी गद्दी के महंत निलेन्द्र बख्श दास ने अपने समर्थकों एवं संत महात्माओं के साथ मंदिर परिसर में हवन पूजन करके यान की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर रवि वर्मा एमएलसी प्रतिनिधि दुर्गेश दीक्षित रामनिवास लोधी सहित क्षेत्र के तमाम लोग भी मौजूद रहे।