बांदा में चल रहा अवैध खनन का खेल, माफियाओं को नहीं प्रशासन का डर
बांदा के मरोली खंड 5 में बेधड़क तरीके से जारी है अवैध खनन का काला कारोबार।

जन एक्सप्रेस, बांदा: बांदा में अवैध खनन का काला कारनामा जोर शोर से तल रहे है। अवैध खनन माफियाओं को अब प्रशासन का भी डर नहीं सता रहा है। बांदा के मरोली खंड 5 में बेधड़क तरीके से जारी है अवैध खनन का काला कारोबार। इस अवैध कारनामे को लेकर एक किसान ने जिला प्रशासन ने से शिकायत भी दर्ज कराई थी पर अभी तक जिला प्रशासन ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है।
एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर बांदा में अवैध खनन का काम चल रहा है। हालांकि, इससे पहले इन खनन माफियाओं पर कार्रवाई हुई है मगर बावजूद इसके इन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं सता रहा है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इन खनन माफियाओं को ताकत कहां से मिल रही है।
किसानों के फसल हो रहे बर्बाद
अवैध खनन के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। क्योंकि जो उपजाऊ जमीन है, उस पर खनन का काम चल रहा है। जिससे किसानों की फसलें काफी प्रभावित हो रही हैं। खनन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े आदेश भी दिए और आदेश के बाद जिला प्रशासन ने करवाई भी किया पर बावजूद इसके एक बार फिर से अवैध खनन का खेल जोर शोर से चल रहा है। अब देखना यही है कि सूबे के मुख्यमंत्री और बांदा का जिला प्रशासन इन खनन माफियाओं पर क्या एक्शन लेता है।
यह भी पढ़े:-