बालिका को 3 दिन थाने में रखकर किया उत्पीड़ित
अवयस्क पीड़िता के आरोप की जांच के लिए सीडब्लूसी ने एसपी को भेजा प्रकरण
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिले के थाना मटेरा पुलिस द्वारा एक अवस्यक पीड़िता को बरामद करने के बाद तीन दिन थाने में रखकर उसका उत्पीड़न किया गया। नियमानुसार इस पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में संरक्षित नहीं कराया गया। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता व उनके पिता की ओर से बाल कल्याण समिति न्याय पीठ बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर न्यायोचित कार्यवाही कराए जाने की मांग की गई। इस पर सीडब्लूसी न्यायपीठ के अध्यक्ष (मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ) सतीश कुमार श्रीवास्तव ने इसे गंभीर मामला मानते हुए, इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने के लिए इसे पुलिस अधीक्षक को भेजा।
थाना मटेरा क्षेत्र की एक 16 वर्षीय बालिका का कुछ अभियुक्तों ने गत 2 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया, जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना मटेरा में बालिका के पिता द्वारा धारा 363 आईपीसी में दर्ज कराई गई। इस मामले में थाना मटेरा की पुलिस द्वारा पीड़िता को बरामद किया गया। इस बारे में सीडब्लूसी के समक्ष बयान दिया कि उसे पुलिस द्वारा बरामद किए जाने पर गत 5 से 7 अक्टूबर सुबह तक थाना मटेरा में रखा गया।
रात में एक महिला आरक्षी के साथ उसके कमरे पर उसे भेज दिया जाता था। पीड़िता का यह भी आरोप है कि पुलिस दरोगा ने अभियुक्त के विरुद्ध मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान न देने की ताकीद की और कहा कि यदि उसने अभियुक्तों के खिलाफ बयान दिया तो उनके परिवार के लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा। इस डर के कारण उसने मजिस्ट्रेट के समक्ष अभियुक्तों के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। पीड़िता व उनके पिता द्वारा हस्ताक्षरित यह प्रार्थना पत्र सीडब्लूसी द्वारा एसपी को भेजा गया। इस बाबत थाना मटेरा से रिपोर्ट भी तलब की गई है।