वायरल
किसान गोष्ठी एवं मेले के भव्य आयोजन जिसके लिए किया गया उसी को पता नहीं
जन एक्सप्रेस/सुशील कुमार कनौजिया।
मोहम्मदी-खीरी। बुधवार ब्लाक परिसर मे कृषि विभाग एवं विकास विभाग के द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी एवं मेले के भव्य आयोजन जिनके लिये आयोजित किया गया उन्ही किसानो को सूचना नहीं दी गयी। जबकि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक थे। उद्घाटन के समय अगर विधायक जी के साथ चलने वाली भीड़ व पार्टी कार्यकर्ता न होते तो सन्नाटे में विधायक जी को फीता काटना पड़ता। फिर भी खाली पड़ी कुर्सिया यं बया कर रही थी कि विकास विभाग एवं कृषि विभाग के द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप गोष्ठी एवं मेले की सूचना नहीं दी गयी।केन्द्र सरकार के कृषि कानूनो के विरूद्ध पूरे देश में आन्दोलित किसानो का दो माह से दिल्ली में चल रहे प्रर्दशन तथा आधा सैकड़ा कृषको की मौत पर यहां के कृषक भी आन्दोलित न हो। उन्हे भूल भुलइयो में रखने के लिये सरकार के द्वारा कृषि विभाग एवं विकास विभाग के माध्यम से बराबर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। गत माह कृषि विभाग की ओर से ब्लाक में किसान गोष्टी आयोजित हुई जिसमें विधायक कु0 लोकेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि थे इस भव्य गोष्ठी में कृषि विभाग ने चाय, पानी, नाश्ते से लेकर खाने तक प्रबन्ध किया था। विकास विभाग दूर रहा लेकिन इस पूरे आयोजन का श्रेय खण्ड विकास अधिकारी को दिया गया। इस गोष्ठी में भी किसानो को सूचना देने और बुलाने की जिम्मेदारी बीडीओ एवं उनके अधिनस्तो की थी। परन्तु वो अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतरे थे।
Attachments area