लखनऊ के मलिहाबाद में युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, लूट और दुष्कर्म का विरोध करने पर हत्या की वारदात

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: लखनऊ के मलिहाबाद में युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती की हत्या लूट और दुष्कर्म का विरोध करने पर की गई, जब उसने आरोपियों के खिलाफ प्रतिरोध किया। पुलिस ने मामले में आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि दुबग्गा निवासी है। पुलिस की कड़ी मेहनत और CCTV व सर्विलांस की मदद से इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है। हत्या में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे और फरार मुख्य आरोपी की तलाश
गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मुख्य आरोपी अजय पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी पूरी कुंडली खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। DCP पश्चिम महोदय ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।