देश
मां बाप के हत्यारे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम छोटका दुल्हापुर हनुमंत नगर में 2 फरवरी को हुई दिल दहलाने वाली घटना में एक पुत्र ने अपने सगे माता पिता की हत्या कर दी थी। इस हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2 फरवरी मंगलवार को थाना कोतवाली देहात के दुल्हापुर हनुमंत नगर गांव में बुजुर्ग दंपत्ति मायाराम व उनकी पत्नी मुन्नी देवी को पारिवारिक विवाद में बड़े पुत्र सोहनलाल द्वारा मारा पीटा गया था, जिनका संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी । मृतक दंपत्ति के छोटे बेटे राममूर्ति की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा सोहनलाल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त सोहनलाल को बुधवार को देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।