उत्तर प्रदेशबाराबंकी

गाजे-बाजे के साथ निकली पौधो की बारात

वन विभाग के अधिकारी समेत स्कूली छात्र रहे मौजूद

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी। जनपद में बीती एक जुलाई से आगामी सात जुलाई तक मनाए जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत तहसील रामसनेहीघाट में बुधवार को गाजे-बाजे के साथ पौधों की बारात निकाली गई। इस बारात का उद्देश्य लोगों को पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना है। जोकि वन विभाग रामसनेहीघाट द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को पौधों की बारात के रूप में जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें वन अधिकारी , कर्मचारी तथा कालेज के बच्चों ने भागीदारी की। यहां ई रिक्शा पर पौधों को भी सजा कर रखा गया था।

जागरूकता रैली में शामिल विद्यालय के बच्चों के हाथ में एक-एक पौधा तथा वन विभाग के कर्मचारियों ने टोकरी में बहुत सारे हर तरह के पौधे लिए थे।यह रैली क्षेत्र के आधुनिक इंटर कॉलेज से होते हुए स्थानीय नगर पंचायत के मोहल्लों से गुजरती हुई क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय तक बैंड बाजे के साथ निकाली गई। इसे देखकर मानो लगता था कि दूर से कोई पौधों की बारात चली आ रही है। बारात में आम को दूल्हा के रुप मे सजाया गया था। वन अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने लोगों से कहा पौधों के प्रति बच्चों एवं आमनागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।वृक्षारोपण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। साथ ही पौधों को लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखरेख अवश्य करें।

वृक्षारोपण के लिए बरसात का मौसम सबसे अच्छा समय है। इस समय हम पौधों की अच्छी तरह से देखरेख कर सकते है। पेड़ हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारे लिए कई तरीके से उपयोगी है।शासन-प्रशासन की अगुवाई में कोतवाली परिसर में लगभग 80 पौधे रोपित किए गए। इस रैली मे वन दरोगा अली मोहम्मद, वन दरोगा ओपी यादव, बीट प्रभारी जगत नारायण सिंह, राजेश कुमार, रामकरण वन विभाग की समस्त टीम एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button