उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
जौनपुर में दो वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे

जन एक्सप्रेस/शाहगंज/जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरंद गांव में न्यायालय में चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने के चलते दो वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।
सोमवार को अरंद गांव निवासी राम आसरे पुत्र कान्ता,व श्याम लाल पुत्र राम चन्द्र को मारपीट के मामले में न्यायालय में चल रहे मुकदमे में हाजिर न होने के चलते ए सीजेएम पंचम कोर्ट से एन बी डब्ल्यू में दोनों अभियुक्तो कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक सैयद हसन जाफर रिजवी पुलिस टीम के साथ घर से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।