देश

भारत जोड़ो’ यात्रा का मकसद भाषण देना नहीं

Listen to this article

चेन्नई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बोलने वाली नहीं, सुनने वाली यात्रा होगी जिसमें राहुल गांधी भाषण नहीं देंगे, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों की बात सुनेंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 3,500 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे जिसे 150 दिन में पूरा किया जाएगा। यात्रा देश के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरेगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी का उद्देश्य भाजपा के ‘भारत बांटो’ के खिलाफ भारत जोड़ने’ का है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का सबसे बड़ा राजनीतिक जनसंपर्क अभियान है और राहुल गांधी सामाजिक ध्रुवीकरण, आर्थिक असमानता तथा केंद्र में अधिकारों के केंद्रीकरण जैसे विषयों पर पदयात्रा करेंगे। रमेश के मुताबिक राहुल गांधी पूरी यात्रा पैदल करेंगे। रमेश ने कहा कि राहुल गांधी भाषण नहीं देंगे, वह दलितों और आदिवासियों समेत समाज के सभी लोगों की बात सुनेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सार्वजनिक, खुली, पारदर्शी कवायद है।

राहुल गांधी के साथ जुड़ने के लिए समान विचारों के सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। रमेश ने बताया कि राहुल गांधी सात सितंबर को कन्याकुमारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के बाद अगली सुबह से पैदल यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि एक दिन में दो पालियों में 23 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button