
जन एक्सप्रेस अगरोड़ा (टिहरी गढ़वाल)। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने शहीद श्रीमती हंसा धनाई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन कराया।डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 9 नवंबर 2000 को वर्षों के संघर्ष, त्याग और बलिदान के बाद उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था। आज राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, जैविक खेती, जलविद्युत और सैन्य योगदान के क्षेत्र में पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन चुका है।कार्यक्रम की संयोजक सीमा ने राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड ने अल्प संसाधनों के बावजूद उल्लेखनीय प्रगति की है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में धीरेश विजल्वाण, कृष्णपाल सिंह, अंशु टम्टा, डॉ. योगेंद्र गुसाईं, डॉ. प्रमोद सिंह, जोगेंद्र कुमार, मीरा, एवं कर्मचारियों में हरीश मोहन सिंह नेगी और अजीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं में अनीशा शाह और साहिल सिंह नेगी ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सीमा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इसी क्रम में उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन भी किया गया। इकाई के संयोजक डॉ. प्रमोद सिंह के निर्देशन में संगोष्ठी के उपरांत स्वयंसेवकों और शिक्षकों ने महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया।






