ट्रकों तथा बसों की हड़ताल से जिले में हाहाकार पेट्रोल पंप पर लगी वाहनों की कतार
ट्रक व बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने की बैठक
बहराइच। वाहन चालकों की हड़ताल के कारण जिले में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। सुबह से ही पेट्रोल पंप पर वाहनों की भारी भीड़ लगी हुई है। फलों तथा सब्जियों के दाम भी अचानक आसमान छूने लगे और यदि यही स्थिति रही तो कई वस्तुओं का अकाल पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। स्थिति के मद्देनजर जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के सुचारू संचालन के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रक व बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में डीएम व एसपी ने यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि हड़ताल के दौरान जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न होने पाये। यदि हड़ताल के कारण कोई अपरिहार्य परिस्थिति उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
डीएम व एसपी ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आये इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। हड़ताल के दौरान किसी को भी जिले के अम्नो-अमान के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं होगी। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जनपद पेट्रोल पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। ईंघन आपूर्ति के लिए टैंकर्स को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, प्रशिक्षु पीसीएस ज्यौति चौरसिया व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष रणजीत सिंह, नानपारा बस यूनियने अध्यक्ष मतीउल्ला खान व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।