देश
राज्यपाल को डीजीपी ने दिया पुलिस ड्यूटी मीट का आमंत्रण

रांची । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से बुधवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने राज भवन में भेंट की । अधिकारियों ने ”पुलिस ड्यूटी मीट” में सम्मिलित होने के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया।
रांची के डोरंडा स्थित पुलिस ड्यूटी मीट झारखंड सशस्त्र पुलिस बल जैप-1 में चार अक्टूबर से सात अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता और आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज मौजूद थे।