घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई तेजी…

मुंबई। घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 194.9 अंक चढ़कर 75,585.40 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 59.95 अंक बढ़कर 22,992.40 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। टेक महिंद्रा, आईटीसी, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर को नुकसान हुआ। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में रिकॉर्ड तेजी आई थी। आम चुनाव के परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘मेमोरियल डे’ के मौके पर बंद थे।






