देश
अध्यक्ष,महामन्त्री का त्रिकोणीय, उपाध्यक्ष, संयुक्त मत्री व अंकेक्षक का होगा आमने सामने मुकाबला
जन एक्सप्रेस/अख़्तर अली।
निघासन-खीरी।अधिवक्ता संघ निघासन के चुनाव में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी डीपी सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी मो०लतीफ व नवदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों जांच के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है।जिसमें किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है।अध्यक्ष पद पर सुबोध कुमार पांडेय, उपेंद्र कुमार मनार,जगमोहन लाल यादव व महामंत्री पद पर सर्वेश मिश्रा, टीएल यादव व विनीत कुमार श्रीवास्तव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर युगुल किशोर व उमाकांत जायसवाल, संयुक्त मंत्री पद पर आशीष कुमार कश्यप व मनोज जायसवाल व अंकेक्षक पद पर राकेश कुमार वैश्य व श्याम बाबू के बीच आमने सामने मुकाबला होगा। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य समूह ‘अ’ के पद से प्रमोद कुमार यादव व समूह ‘ब’ के पद से रमेश कुमार भार्गव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और सोमवार को सुबह दस बजे से साढ़े तीन तक मतदान व शाम चार बजे से मतगणना अंतिम परिणाम तक होगी।