पांच दिनों तक नहीं होगी तेज बारिश, बढ़ेगा दिन और रात का तापमान
भोपाल । मध्यप्रदेश में फिलहाल अगले 5 दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। इसके चलते दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश पर ब्रेक लगने से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री और रात के तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
सिस्टम सक्रिय न होने के कारण मध्यप्रदेश में सोमवार को बारिश की गतिविधियों में कमी आई। कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी हुई। बाकी जगह मौसम साफ रहा। भोपाल में बादल छाए रहे। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर में भी ऐसा ही मौसम रहा।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि पिछले 24 घंटे के दौरान चक्रवाती हवाओं का घेरा दक्षिणी बिहार के ऊपर सक्रिय था। यह कमजोर होकर पूर्व की ओर बढ़ गया है और बांग्लादेश की तरफ एक्टिव है। इसका असर अब मध्यप्रदेश के ऊपर नहीं है। इससे बारिश की गतिविधियां घट जाएंगी। हालांकि, प्रदेश में बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन मौसम सामान्य रहेगा। प्रदेशभर में बादल छंटने लगेंगे तथा दिन और रात का तापमान बढ़ जाएगा।