सूने घर और मंदिर से चोरों ने उड़ाए हजारों के गहने व नगदी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की, सूचना पाकर पीड़ित ग्रामीण पहुंचा गांव
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। परिवार समेत गैर जनपद में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में चोरों ने हजारों रुपए की चोरी की। इतना ही नहीं चोरों ने एक मंदिर को भी निशाना बनाया और यहां से भी हजारों की चोरी की। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूचना पाने के बाद पीड़ित ग्रामीण घर वापसी के लिए रवाना हो चुका है।
जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदवल निवासी मिट्ठू पुत्र मैकू परिवार समेत बाहर रहते हैं।
शनिवार रात को उनके कमरे का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखा नगदी, कपड़ा और बर्तन चोरी की। घर से कुछ दूरी पर सामान बिखरा मिला। इसके बाद चोरों ने गांव में स्थित सन्यासी दशनामी मंदिर में चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर थाने में सूचना दी गई।
मकान और मंदिर से 50,000 से अधिक की चोरी हुई है। प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। मिट्ठू बाहर रहता है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।