दिल्ली/एनसीआर
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिली यह लड़की
बचपन में हम सभी के साथ ऐसी हुआ होगा कि टीवी-अखबारों या फिल्मों में दिखने वाली हस्तियों में से किसी एक को बहुत पसंद करने लगते है और उनसे एक बार मुलाकात हो ऐसी भी ख्वाहिशें दिल में पाल लेते हैं। 90 प्रतिशत से ज्यादा के लोगों की ख्वाहिशें धरी की धरी रह जाती हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं उनकी पूरी भी होती हैं। एक ऐसी ही लड़की का वीडियो सामने आया है जिसे रहा चलते हुए उसका फेवरेट इंसान टकरा गया और वो लड़की खुशी से होने लग गयी।