लखनऊ

राहें अलग फिर भी शिवपाल के सम्मान में आगे आए अखिलेश यादव

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की शिवपाल से राहें अलग होने के बावजूद भी चाचा के सम्मान में आगे आएं है्ं। अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को लेटर लिख कर विधानसभा सदन में आगे बैठाने की अपील की है। अखिलेश यादव का कहना है कि चाचा शिवपाल वरिष्ठ हैं उन्हें आगे जगह मिलनी चाहिए। उनका पीछे बैठना ठीक नहीं है। हालांकि शिवपाल ने भी इससे पहले पत्र लिखकर अपनी बात रखी थी। शिवपाल यादव चाहते हैं कि विधानसभा में उनको बैठने के लिए आगे सीट मिले।

अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना एक पत्र लिखा है जिसमें अखिलेश ने अनुरोध किया है कि शिवपाल यादव के लिए विधानसभा में आगे सीट दी जाए है। अखिलेश यादव ने शिवपाल की मांग का समर्थन कर बड़ी पहल की है। वहीं शिवपाल यादव ने भी इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से आगे बैठाने की गुजारिश की थी। अखिलेश यादव के ठीक पीछे बैठने वाले शिवपाल यादव ने अब भतीजे के पास नहीं बैठना चाहते हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सीट बदलने की गुजारिश की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर स्थान दिए जाने की मांग की है। वह सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं।

सपा के 17 विधायकों की बदली चुकी है कुर्सी

विधानसभा में सपा सदस्यों ने विभिन्न कारणों से अपनी सीटे बदल दी हैं। कुछ वरिष्ठ सदस्यों को अब आगे की सीटें दी गई हैं। शिवपाल सिंह यादव ने भी अपनी सीट बदलने का अनुरोध किया है।  इकबाल महमूद व महबूब अली अगल बगल की सीट दी गई है। इसी तरह इरफान सोलंकी व उनके मित्र विधायक को साथ बैठने के लिए पहले से तय सीट बदल दी गईं हैं। स्थूल काया वाले दो सदस्यों को अब डेस्क वाली सीट दी गई है। वरिष्ठ सदस्य दुर्गा यादव व आलम बदी को आगे की सीट दी गई है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button