केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में हजारों नौकरियां
नई दिल्ली : यदि आप केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, सम्बद्ध विभागों और अधीन संगठनों में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं या एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर आपके लिए है। विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए चयन हेतु कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा – संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 के पहले चरण यानि टियर 1 के लिए अधिसूचना शनिवार, 10 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी। आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2022 जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन के इच्छुक स्नातक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में पहले रजिस्ट्रेशन करके और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। साथ ही, एसएससी कार्यक्रम के अनुसार सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 माह के दौरान किया जाना प्रस्तावित है।कि एसएससी की सीजीएल परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में ग्रुप बी पदों की हर साल निकलने वाली हजारों रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।