उत्तर प्रदेशबहराइच

दिल्ली में कल आयोजित पेंशन अधिकार महारैली में शामिल होने हजारों शिक्षक व कर्मचारी रवाना

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कर रहे नेतृत्व

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। रामलीला मैदान दिल्ली में 10 अगस्त को होने वाली पेंशन अधिकार महा रैली में जनपद से हजारों शिक्षक व कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच के तत्वाधान में आयोजित इस महारैली में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय मुख्य संरक्षक एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक के नेतृत्व में जनपद से भारी संख्या में शिक्षक रवाना हो रहे हैं।

पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराने के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के अगुवाई में शिक्षक कर्मचारी संघर्ष कर रहे हैं। इस मंच में लगभग 40 संगठन सम्मिलित हैं यह जानकारी देते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के जिला सहसंयोजक व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि जनपद से लगभग 2000 कर्मचारी ,शिक्षक रैली में प्रतिभाग करेंगे। सभी पदाधिकारियों को विकास खंड वार जिम्मेदारियां दी गई हैं सभी 9 तारीख को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 10 में प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे। इससे पहले विकास खंड स्तर पर, जनपद स्तर पर ,व लखनऊ में राज्य स्तर पर, मंच धरना दे चुका है।

श्री पाठक ने बताया सभी विकास खंड के अध्यक्ष, मंत्रियों की अगुवाई में 100-100 शिक्षक, कर्मचारी प्रत्येक विकास खंड से रैली में प्रतिभाग करेंगे। दिल्ली पहुंचने के लिए पदाधिकारियों ने विद्यालय और घरों में जाकर शिक्षकों का आह्वान किया है कि वह आर पार की लड़ाई में सक्रियता दिखाएं। श्री पाठक ने कहा कि ए कोई लड़ाई नहीं है कोई मांग नहीं है यह हमारा अधिकार है हम 62 वर्ष की आयु तक सेवा करते हैं और जब हमें सम्मानजनक और निश्चित पेंशन नहीं मिलेगी तो जीवन जीने में कठिनाई आएगी। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह तुरंत पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करें क्योंकि जितनी देर हो रही है उतना ही शिक्षक कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। सरकार जब आम नागरिकों के लिए पेंशन की व्यवस्था कर रही है फिर जो राज्य की योजनाओं को धरातल पर अपने परिश्रम से उतारते हैं उनके साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है।

जनप्रतिनिधि अपना पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियों शिक्षकों को पुरानी पेंशन से वंचित कर रहे हैं, यह न्याय नहीं है। हम सब पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष करते रहेंगे। उसी क्रम में 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश के कर्मचारी ,शिक्षक अपनी ताकत का एहसास अपनी एकजुटता का एहसास पेंशन अधिकार महारैली के रूप में कराएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button