BIHARpatnaपटना

पटना के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा को मिली बम से उड़ाने की धमकी

जन एक्सप्रेस/पटना:  पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा को गंभीर धमकी मिलने से सुरक्षा के माहौल में तनाव बढ़ गया है। गुरुद्वारा प्रबंधन को एक ई-मेल के माध्यम से धमकी भेजी गई, जिसमें कहा गया कि लंगर कक्षों में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) रखी गई हैं और जल्द ही विस्फोट होने वाला है। यह जानकारी मिलते ही गुरुद्वारे में हड़कंप मच गया और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। बम निरोधक दस्ते ने गुरुद्वारे के हर कोने की जांच की, लेकिन वहां किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल गुरुद्वारा परिसर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

धमकी ई-मेल में खुद को “Vanniyar Pundai Ramadoss” बताने वाले शख्स ने कई सनसनीखेज बातें लिखी हैं। इसमें न केवल गुरुद्वारा को नुकसान पहुँचाने की धमकी दी गई है, बल्कि पाकिस्तान और खुफिया एजेंसी ISI के समर्थन में नारे भी शामिल हैं। इसके अलावा, ई-मेल में कई राजनीतिक और विदेशी हस्तियों का जिक्र किया गया है, जिनमें राजीव गांधी, एम. करुणानिधि और एम.के. स्टालिन जैसे नेता शामिल हैं। धमकी में यह भी कहा गया कि विस्फोट से पहले गुरुद्वारे के सभी कर्मचारी और श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकाले जाएं।

गुरुद्वारा प्रबंधन ने धमकी मिलने के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। साइबर सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल के स्रोत की पहचान में जुटी हैं। पुलिस ने मेल कंपनी से संबंधित सभी डेटा मंगवाया है, जो एक महीने तक उपलब्ध रहेगा। इस बीच, गुरुद्वारा परिसर में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के माध्यम से तलाशी जारी है। इस घटना से पहले, पंजाब स्थित श्री हरिमंदिर साहिब को भी 20 से अधिक बार विस्फोटक धमकियां मिल चुकी हैं। उस समय पंजाब पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कई को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, पटना में धमकी देने वाले का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह धमकी संदेश डार्क वेब के माध्यम से भेजा गया है।

इस तरह की धमकियों के चलते गुरुद्वारे की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। प्रशासन और पुलिस लगातार सतर्क हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पटना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर जांच में जुटी हैं ताकि धमकी देने वालों को जल्द से जल्द पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button