विदेश
रूस को यूक्रेन में युद्ध जीतने से रोकने का संकल्प लिया
पेरिस । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को संकल्प व्यक्त किया कि यूक्रेन को फ्रांस की ओर से मानवीय, आर्थिक तथा सैन्य समर्थन जारी रखेंगे और रूस पर दबाव बढ़ाने तथा उसे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जीतने से रोकने के लिए यूरोपीय एकता को मजबूत करेंगे। मैक्रों ने एलिसी राष्ट्रपति भवन में फ्रांस के राजदूतों को दिये भाषण में कहा, ‘‘हम रूस की सेना को जंग नहीं जीतने दे सकते।’’ उन्होंने यूक्रेन की सेना को या तो सैन्य तरीके से जीतने या बातचीत से शांति कायम करने के लिए मजबूत स्थिति रख पाने में सक्षम बनाने का लक्ष्य तय किया। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमें लंबी जंग के लिए तैयार रहना चाहिए।’’