भाजपा के पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी, CM योगी से लगाई मदद की गुहार
जन एक्सप्रेस, चित्रकूट/हेमनारायण: भाजपा के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनकी और उनके परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है। शुक्ला ने आरोप लगाया कि यह साजिश उन्हें राजनैतिक रूप से खत्म करने में असफल होने के बाद की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण नेतृत्व को खत्म करने के लिए कुछ लोग इस स्तर तक गिर गए हैं। शुक्ला ने कहा कि वह डरने या रुकने वाले नहीं हैं और इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की है।
ऑडियो क्लिप के जरिए साजिश का दावा
जन एक्सप्रेस के संवाददाता से बातचीत में आनंद शुक्ला ने बताया कि उनके पास एक ऑडियो क्लिप है, जिसमें उनकी हत्या की साजिश की बात हो रही है। उन्होंने इस मामले में पूर्व प्रमुख सचिव गृह और मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर पहले ही अवगत कराया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बताने वाली सरकार में ऐसी साजिशें कैसे हो सकती हैं।
ट्विटर पोस्ट से मची हलचल, जांच की मांग
आनंद शुक्ला के इस खुलासे के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। शुक्ला का यह बयान योगी सरकार के अपराध नियंत्रण के दावों पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने अपनी जान को खतरे की बात सार्वजनिक कर सरकार और प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब यह जांच का विषय है कि उनकी हत्या की साजिश का दावा कितना सही है। सोशल मीडिया पर इस मामले ने व्यापक चर्चा छेड़ दी है और लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।