कानपुर

तीन शातिर गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर करते थे ऑनलाइन ठगी

जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। नौकरी का झांसा देकर आनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा। यह लोग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कराते थे। इनके पास से पुलिस ने 50 से अधिक एटीएम कार्ड व कई बैंकों की 21 पासबुक, 15 चेक, 50 सिम कार्ड, 5 लैपटॉप, दो वाईफाई डिवाइस, दो डेक्सटॉप समेत दो कारें बरामद हुई हैं। हालांकि आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड मौके से भागने में सफल रहा।
कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि मुखबिर की सूचना से ज्ञात हुआ कि पनकी कल्याणपुर रोड पर कुछ युवक व युवतियां फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। जो लोगों को फोन कर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 1300 रुपए जमा कराते हैं। इतना ही नहीं शातिरों के झांसे में फंसने वाले लोगों का बैंकों में खाता खुलवाकर गैंग के अन्य सदस्य इन खातों में एटीएम कार्ड हैकिंग के जरिए उड़ाई गई रकम को ट्रांसफर करने का काम कर रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर पुलिस की एक टीम ने कॉल सेंटर पर छापेमारी कर मौके से बिल्हौर निवासी घनश्याम यादव, बिठूर के नरामऊ निवासी आशीष सिंह कुशवाहा व आवास विकास में रहने वाले सचिन सिंह को धर दबोचा। वहीं गैंग का मास्टरमाइंड प्रयागराज के हंडिया में रहने वाला अमित यादव मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों से घटना के संबंध में कई अहम बिंदुओं पर पूछतांछ की जा रही है। गैंग के मास्टरमाइंड को भी जल्द गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस अब डिजिटल की दुनिया में....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button