विदेश

पाकिस्तान में 500 रुपये किलो बिक रहा है टमाटर

Listen to this article

पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार मचा है। जिसकी वजह से कई जरूरी चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान में टमाटर 500 रुपये किलो और प्याज की कीमतों ने भी रूला दिया है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। आधे से ज्यादा पाकिस्तान बाढ़ में डूब चुका है। सैकड़ों बच्चों समेत एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कई हजार लोग जख्मी हैं। भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है। भीषण संकट के बीच ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि पाकिस्तान की सरकार वाघा बॉर्डर के जरिए भारत से टमाटर और प्याज मंगाने पर विचार कर रही है।

भारत से कर सकता है टमाटर, प्याज का आयात

पाक बाजार डीलरों के अनुसार विनाशकारी बाढ़ के कारण लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल के बीच, पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर प्याज और प्याज का आयात कर सकती है। बाजार के थोक व्यापारियों ने यह जानकारी दी। लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी के अनुसार लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपये और 400 रुपये किलो रहा। हालांकि, रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं।

Show More

Related Articles

Back to top button