विदेश
नेपाल के भंगहा से बिहार के जयनगर तक ट्रेन सेवा शुरू
काठमांडू । नेपाल के महोत्तरी जिले के भंगहा से बिहार के जयनगर तक ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। नेपाल के परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने रविवार को ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया।
धनुषा जिले के कुर्था से जयनगर तक 35 किमी ट्रेन सेवा संचालित की जा रही है। अब इस सेवा को 17 किमी तक बढ़ा दिया गया है। अब 52 किलोमीटर लंबी भंगहा जयनगर और जयनगर भंगा पैसेंजर ट्रेन चलेगी। 2022 से ब्रॉड गेज ट्रेनों के दो सेट परिचालन में आ गए हैं। ट्रेन सेवा दिन में चार बार चल रही है।