बहुजन नायक कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर दलित बस्ती में श्रद्धांजलि सभा, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे वक्ता
अनुज सिंह यादव बोले – "देश को आज फिर मान्यवर कांशीराम जैसे नेता की जरूरत"

जन एक्सप्रेस /चित्रकूट : चित्रकूट ग्राम पंचायत सपहा की दलित बस्ती में आज बहुजन समाज के प्रेरणास्रोत मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने कहा कि “आज देश और प्रदेश को मान्यवर कांशीराम साहब जैसे संघर्षशील और विचारशील नेताओं की सख्त जरूरत है। उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर दी।”
यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “आज भारतीय जनता पार्टी बहुजन महापुरुषों के नकली मुखौटे पहनकर केवल घड़ियाली आंसू बहा रही है। प्रदेश में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार हो रहे हैं और कानून का राज एक वर्ग विशेष को छोड़कर सभी पर लागू किया जा रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि “भाजपा सरकार ने शिक्षा और सरकारी विभागों में एक जाति विशेष का वर्चस्व स्थापित कर दिया है, और सहकारी समितियों तक में एकतरफा नियुक्तियां की जा रही हैं।”
PDA की असली आवाज – अखिलेश यादव: मानसिंह पटेल
कार्यक्रम में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सिर्फ PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का फर्जी ढिंढोरा पीट रही है, जबकि हकीकत में जिले की सभी सहकारी समितियों में एक जाति विशेष का दबदबा है जिससे खाद की कालाबाजारी चरम पर है।
पटेल ने कहा, “समय आने पर इन भ्रष्ट नेताओं का हिसाब जनता लेगी और उनके भ्रष्टाचार को उजागर कर जेल भेजा जाएगा।”
छात्र सभा अध्यक्ष बोले – आरक्षण को खत्म करने पर तुली है भाजपा
सभा में मौजूद समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रोहित यादव ने कहा कि “भाजपा सरकार ने सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों से आरक्षण लगभग खत्म कर दिया है। आज देश के किसी टॉप विश्वविद्यालय में दलित या पिछड़ा समाज का कोई वाइस चांसलर नहीं है।”
उन्होंने भाजपा पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि “जो लोग समाजवादी सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाते थे, वही अब सबसे ज्यादा जातिवाद फैला रहे हैं।”
2027 में वोट के लिए भाजपा नेता मारे-मारे फिरेंगे: अनुज यादव
अनुज यादव ने आगे कहा कि “किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके सत्ता में आई भाजपा आज किसानों को एक बोरी खाद के लिए तरसा रही है। आने वाले 2027 के चुनाव में भाजपा के नेता एक-एक वोट के लिए दर-दर भटकेंगे।”
सभा में इन लोगों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में कुशल यादव, सुजीत कुशवाहा, पिंटू वर्मा, गोला वर्मा, मटरू वर्मा, चुन्नू वर्मा, राममिलन पटेल, गुलजार बहादुर पटेल, रमेश कोटार्य, परदेशी वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।







