छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक ने SUV कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
जन एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक ट्रक ने कार को बुरी तरह टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 7 गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा बालोद के मुख्य मार्ग पर हुआ, जब एक ट्रक ने तेज़ रफ्तार से जा रही SUV कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार ट्रक और SUV के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि SUV का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से छह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एएसपी अशोक जोशी ने बताया कि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं. जहां पर लोगों का इलाज जारी है। हादसे के बाद मौके से आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक जप्त किया हैं।
यह भी पढ़े:-