उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के वांछित फरार दो आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

जन एक्सप्रेस/शाहगंज /जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग अलग स्थानों से किशोरी से छेड़खानी करने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में फरार दो आरोपित युवकों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अंतर्गत कोपा गांव निवासी शिवा उर्फ मल्लू पुत्र सुभाष व सबरहद गांव के उजरौटी पुरवा निवासी तौफीक पुत्र झिनकू पर गांव की किशोरी के साथ छेड़खानी के आरोप में पीड़िता की तहरीर पर एक सप्ताह पूर्व मुकदमा दर्ज पुलिस तलाश में जुटी थीं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।