UP POLICEउत्तर प्रदेशमहराजगंज
ठूठीबारी में गैंगस्टर एक्ट के दो अभियुक्त गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत ठूठीबारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वारंटी अभियुक्त क्रमशः समित गुप्ता पुत्र अजय मद्धेशिया, विंध्याचल मद्धेशिया पुत्र अजय मद्धेशिया निवासी ठूठीबारी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लालचंद वर्मा, हेड कास्टेबल मानिक चंद, अंशुम यादव शामिल रहे है। इस संबंध में कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया है।






