अमौसी एयरपोर्ट के पास बनीं ऊंची इमारतों पर चला प्रशासन का हथौड़ा
15 अवैध इमारतों की ऊपरी मंजिलें होंगी ध्वस्त | उड़ान सुरक्षा मानकों का उल्लंघन बना कार्रवाई का आधार

जन एक्सप्रेस, लखनऊ। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के ठीक पीछे बनीं 15 अवैध ऊंची इमारतों पर अब कार्रवाई तय है। एलडीए, जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के संयुक्त सर्वे में इन इमारतों को नागरिक उड्डयन मानकों के खिलाफ पाया गया है। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि इनकी ऊंचाई विमानों की उड़ान सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही है।
प्रशासन ने इन इमारतों की ऊपरी मंजिलें ध्वस्त करने का निर्णय लिया है। संबंधित भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया गया है और जल्द ही कार्रवाई शुरू होने की संभावना है। नियमों के अनुसार एयरपोर्ट के आसपास एक निर्धारित सीमा से अधिक ऊंचाई की अनुमति नहीं होती, जिसे इन निर्माणों ने नजरअंदाज किया।
यह कार्रवाई आने वाले समय में शहरी निर्माण पर नियंत्रण और हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिशा में एक मिसाल मानी जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साफ किया है कि उड़ान संचालन में किसी भी प्रकार का खतरा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एलडीए ने आमजन से अपील की है कि वे भवन निर्माण से पहले सभी तकनीकी स्वीकृतियां अवश्य प्राप्त करें।