फर्जी शिक्षक भर्ती: मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश
कानपुर । कर्नलगंज थाने की एसआईटी टीम ने प्रवक्ता पद पर हुई फर्जी शिक्षक भर्ती अंतरराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड समेत समेत दो को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपित पिता-पुत्र है। यह जानकारी देते हुए रविवार को पुलिस उपायुक्त मध्य आर.एस.गौतम ने दी।
गिरफ्तार आरोपितों में वाराणसी जनपद के जैतपुरा निवासी हरेंद्र पांडेय जो प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत्त हो चुका है, जबकि उसका बेटा प्रकाश पांडेय वर्तमान में अम्बेडकर नगर में कार्यरत है। दोनों के खातों में लगभग 20 लाख रुपए की लेन-देन का भी साक्ष्य मिला है। यह लेन-देन जुलाई से सितम्बर माह के बीच हुआ है। इस प्रकरण की विवेचना अभी जारी है। कई संदिग्धों की अभी तलाश जारी है।
इसे पूर्व इस गिरोह के पांच सदस्य विवेक द्विवेदी,शिवम कुमार विश्वकर्मा, लालजी सिंह, स्कूल प्रबन्धक दिनेश पांडेय और मिर्जापुर के निवासी लैब टेक्नीशियन अभिनव त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर अरुण कुमार ने तहरीर देकर कर्नलगंज थाने में अरविन्द सिंह यादव, स्वाति द्विवेदी, आशीष कुमार पांडेय समेत 9 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और आरोप लगाया कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की फर्जी कूटरचित ईमेल तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर की ईमेल आईडी पर 26 सितम्बर 2023 को आया, जिसमें 9 अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा परिषद में प्रवक्ता पद पर चयन बोर्ड को प्राप्त हुआ, जिसको बोर्ड द्वारा ज्वाॅइंट डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा कानपुर नगर को जांच हेतु भेजा गया तो प्रवक्ताओं की भर्ती पैनल फर्जी पाया गया। तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा थाना कर्नलगंज पर तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।