बंजारी गांव में महिला की मौत पर बवाल, दो दर्जन परिजन पहुंचे पुलिस चौकी

जन एक्सप्रेस : भदोही जनपद के भगवानपुर गांव निवासी अंजना सरोज दो दर्जन की संख्या में पहुंचे जमालापुर चौकी पर आरोप है की हमारी बहन रूबीना सरोज का 9 साल पिछले रामपुर थाना क्षेत्र जमालापुर चौकी क्षेत्र के मनापुर बंजारी गांव निवासी गौतम सरोज नामक युवक से विवाह हुआ था 24 जुलाई की रात मायके वाले के मुताबिक बताया गया कि भर 4:00 बजे हमारे पास मृतक के पति गौतम सरोज ने फोन किया कहा कि आपकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। मायके वाले ने जब रवीना सरोज के ससुराल पहुंची तो उनका डेड बॉडी पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया था। मायके वालों ने आरोप लगाया कि हमारी लड़की की हत्या कर दी गई है। हम लोगों के आने से पहले पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसको लेकर दो दर्जन मायके वालों ने जमालपुर चौकी का घिराव किया है। मृतक रवीना सरोज की दो बेटियां हैं बड़ी लड़की का नाम पक्षी पांच वर्ष दूसरी लड़की इच्छा चार वर्ष है। रामपुर थाना प्रभारी देवानंद राजा जमालपुर चौकी इंचार्ज गोपालापुर चौकी इंचार्ज महंगू यादव पुलिस फोर्स के साथ मायके वालों को समझने में जुटी हुई है।






