अतीक के भाई अशरफ को कैद के दौरान अवैध रूप से माल की डिलीवरी के कारण उत्तर प्रदेश में दो जेल प्रहरियों को गिरफ्तार किया गया।
तस्वीरः सोशल मीडिया
बरेली: बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ का अवैध तरीके से अपने करीबियों से मिलने और सामान पहुंचाने के आरोप में जिला जेल के बंदी रक्षक समेत दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नई जिला जेल/सेंट्रल जेल-2 की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले अशरफ के करीबी व एक बंदी गार्ड को बरेली की बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक जेल की कैंटीन में सामान ढोने वाला दयाराम कथित तौर पर जेल में अशरफ को पैसे और सामान पहुंचाता था और जेलर अवैध तरीके से उसे करीबियों से मिलाता था.
इसे भी पढ़ें
इस मामले में बिथरी चैनपुर थाने में जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी व अशरफ के अज्ञात गुर्गों के अलावा अशरफ सहित पांच नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. बरेली के पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल भाटी ने बताया कि नई जेल के चौकी प्रभारी अनिल कुमार की तहरीर पर यह रिपोर्ट दर्ज की गयी है.
इसमें अतीक अहमद के जेल में बंद भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ, अशरफ के साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले दयाराम उर्फ नन्हे व बंदी शिवहरि अवस्थी को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी व कर्मचारी व अशरफ के अज्ञात साथियों को भी इसमें आरोपी बनाया गया है.