मध्यप्रदेश

उज्जैन: क्रिकेटर उमेश यादव पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, पत्नी के साथ किये दर्शन

उज्जैन । उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आम से लेकर खास तक सभी भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी तानिया वाधवा के साथ महाकाल दर्शन कर पूजा अर्चना किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल शुरू होने से पहले शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उमेश यादव ने नंदी हॉल से भस्म आरती देखी और चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उमेश यादव महाकाल की भक्ति में रमे नजर आए। महाकाल मंदिर के पुजारी ने उमेश यादव को महाकाल मंदिर की पारंपरिक चुनरी भी भेंट की है। दर्शन के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए क्रिकेटर उमेश यादव ने कहा कि वे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आते रहते हैं। आज भी ऐसा योग संयोग बना और वे बाबा महाकाल के दर पर आ गए। उमेश यादव ने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन की व्यवस्था काफी अच्छी है, मुझे बहुत अच्छे दर्शन हुए। आपको बता दें कि इस से पहले उमेश यादव 20 मार्च 2023 और फिर जुलाई 2023 में भी उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button