बिहार
सीबीआई से सामान्य सहमति वापस लेने की मांग असंवैधानिक : भाजपा
पटना । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन के नेताओं द्वारा राज्य में सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति को वापस लेने की मांग को सोमवार को असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा महागठबंधन के भीतर भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं के कृत्यों को छुपाने के लिए किया जाएगा। सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य में सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति को वापस लेने की मांग दुर्भावनापूर्ण इरादे से की जा रही है।