उत्तर प्रदेशपर्यावरणबहराइचहेल्थ

मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत शहर व गांव में चलेगा विशेष सफाई अभियान 

15 अगस्त को होने वाले पौधरोपण अभियान की समय से पूरी करें तैयारी, रोपे गये पौधों की सुरक्षा पर दिया जाय विशेष ध्यान, डीएम ने दिए निर्देश 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। मेरी मां तू मेरा देश अभियान के तहत गांव व शहर में चलेगा विशेष सफाई अभियान साथ ही 15 अगस्त को होने वाले वाले पौधरोपण अभियान कि समय से तैयारी की जाएगी रोपित पौधों की सुरक्षा की भी भरपूर व्यवस्था होगी इस आशय के निर्देश जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तैयारी बैठक के दौरान दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, पीडीडीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सभी उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय के साथ कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में वर्चुअल बैठक की। अपने संबोधन के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति हेतु अवशेष आवासों की तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए आख्या उपलब्ध करायें। आवासों की स्वीकृति से सम्बन्धित तकनीकी समस्या का विवरण जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराये ताकि सक्षम स्तर से तकनीकी समस्या का समाधान कराया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिये गये कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित होने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान अन्तर्गत माइक्रोप्लान बनाकर 09 अगस्त को ग्राम, वार्ड के मुख्य मार्गो, सार्वजनिक स्थलों की समुचित साफ-सफाई, चूनाकारी इत्यादि के साथ कूड़ा का विधिवत निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाय।

शिलाफलकम् एवं मिट्टी संग्रह कार्य भी शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार समय से किया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिगत ग्राम प्रधान, प्रमुखगण, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ब्लाक स्तर पर बैठक आयोजित कर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को सफल बनाये। इस सम्बंध में उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि 09 अगस्त को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत संचालित होने वाले विशेष सफाई अभियान की अपने स्तर से मानीटरिंग भी करे।

15 अगस्त 2023 को होने वाले वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि पौधों की उठान समय से कर लिया जाय ताकि 15 अगस्त को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधरोपण सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 22 जुलाई को रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। रोपित किये गये पौधों के अपलोडिंग का कार्य भी समय से पूर्ण कराये। डीपीआरओ को यह भी निर्देश दिये गये कि अन्त्येष्ठी स्थल के अवशेष प्रस्ताव को यथाशीघ्र तैयार कराकर शासन को भेजवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button