धूमधाम से निकाली रामकथा शोभा यात्रा
हमीरपुर/मौदहा। बजरंग बली के मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने.वाली राम कथा के अवसर पर कस्बे में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। कस्बे के गुडाही बाजार स्थित प्राचीन बजरंग बली मंदिर में सुंदर काण्ड समिति की ओर से आयोजित रामकथा के लिए पूरे कस्बे में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई।जो गुडाही बाजार से होते हुए नेशनल.चैराहा, मलीकुआं चैराहा, तहसील गेट, बंशनाला होते हुए बडीदेवी मंदिर, कोतवाली गेट से होते हुए पुनः अपने गंतब्य स्थान पर पहुंची। इस दौरान बाहर से आये कलाकारों द्वारा जगह जगह पर भक्ति गीतों पर किया जाने वाला नृत्य और बुण्देलखण्ड का परम्परागत नृत्य दीवारी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। शोभा यात्रा में बुण्देल खण्डी संस्कृति की झलक उस समय देखने को मिली जब जगह जगह लोगों द्वारा रोक रोक कर शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की और यात्रा में शामिल भक्तो को चाय वितरित की।इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त महिला पुरुष डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।