चारों ओर रही गणतंत्र दिवस की धूम- सरकारी कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण
हमीरपुर/मौदहा। कस्बे सहित क्षेत्र में चारों ओर गणतंत्र दिवस की धूम रही। सभी सरकारी, गैर सरकारी और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान गाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।जबकि नगर पालिका में अध्यक्ष रामकिशोर ने ध्वजारोहण किया।तो वहीं रहमानिया इण्टर कालेज, नेशनल.इण्टर कालेज सहित सभी शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया।जबकि एसडीएम अजीत परेश ने तहसील और बीडीओ रत्नेश कुमार ने खण्ड विकास कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके अतिरिक्त सभी राजनीतिक दलों ने भी झण्डारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया।कस्बे के इलाही तालास के निकट शहजादा चिश्ती के द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही कम्बल वितरण किया गया।इस दौरान पार्टी की जिलाध्यक्ष नीलम निषाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। जबकि कांग्रेस के सलीम अहमद और सपा के जावेद अहमद के कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया। तो वहीं कस्बे के शहीद.स्मारक में.बुण्देलखण्ड वीरभूमि सैनिक संगठन के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया।