सरकारी कॉलेजों में छात्रों के लिए समान यूनिफॉर्म कोड होगा लागू
भोपाल। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने समान यूनिफॉर्म या ड्रेस कोड को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। अब राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में छात्रों के लिए समान यूनिफॉर्म कोड लागू होगा। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। मंत्री परमार ने कहा कि शुरुआत में यह यूनिफॉर्म सरकारी उत्कृष्ट कॉलेजों में शुरू की जाएगी और बाद में इसे राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में लागू किया जाएगा।
अमित शाह करेंगे कॉलेजों का उद्घाटन
‘जब हमारे देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (ENP) लागू की गई थी, तो मध्य प्रदेश इसे अपनाने वाले अग्रणी राज्यों में से एक था। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में, हमने राज्य के सभी 55 जिलों में उत्कृष्ट महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को इंदौर से इन कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। नतीजतन, यूनिफॉर्म लागू करने के लिए विभाग में एक प्रक्रिया चल रही है। हमारा लक्ष्य आम सहमति बनाकर जल्द ही ड्रेस कोड को लागू करना है।’
पहले 55 कॉलेजों में होगा लागू
परमार ने आगे कहा कि ‘शुरू में हम इन 55 उत्कृष्ट कॉलेजों में यूनिफॉर्म लागू करेंगे, लेकिन बाद में हम धीरे-धीरे इस नीति का विस्तार करेंगे और बाकी बचे कॉलेजों में भी आम सहमति बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे समाज के किसी भी वर्ग की आपत्तियों के बिना आदर्श ड्रेस कोड लागू करने के लिए सभी कारकों पर विचार करेंगे।’
कांग्रेस को आपत्ति नहीं, लेकिन इस बात की चिंता
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यूनिफॉर्म लागू किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर नीति हिजाब को टारगेट करती है या इसे लेकर राज्य भाजपा सरकार की मंशा को दर्शाती है, तो वह इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई ड्रेस कोड के समान रंग का हिजाब पहनता है, तो उसे इसकी अनुमति दी जानी चाहिए। अगर राज्य सरकार ऐसा करती है, तो हम इसका समर्थन करेंगे।