उन्नाव : अज्ञात वाहन की टक्कर से एंबुलेंस के परखच्चे उड़े, मां बेटियों समेत चार की मौत
हैलट से वृद्ध का शव लेकर जा जा रही एंबुलेंस
जन एक्सप्रेस संवाददाता
उन्नाव। उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में बिलेश्वर मंदिर के पास शुक्रवार भोर पहर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कानपुर के हैलट से शव लेकर जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार मृतक वृद्ध की पत्नी और तीन बेटियों समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि एक बेटी घायल हुई है। हादसे की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया। एसपी, एएसपी, सीओ पुरवा समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल युवती को उपचारवके लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना व कस्बा मौरावां निवासी 73 वर्षीय धनीराम का कानपुर के हैलट में इलाज चल रहा था। देर रात इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। धनीराम की पत्नी प्रेमा, बेटी मंजुला, अंजली, सुधा पत्नी विनोद, रुचि शर्मा पत्नी अनुपम निवासी सहजनी एंबुलेंस से शव लेकर गांव जा रही थीं। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिल्लेश्वर मंदिर के पास शुक्रवार सुबह करीब पौने पांच बजे किसी वाहन से एंबुलेंस की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एंबुलेंस का चालक दूर जा गिरा। एंबुलेंस में सवार प्रेमा, मंजुला, अंजलि व रुचि की मौके पर ही मौत हो गई। सुधा गंभीर रूप से घायल हो गई। एक्सीडेंट की सूचना राहगीरों ने पुरवा थाना पुलिस को दी चार लोगों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन सीओ पुरवा दीपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सुरेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सुधा को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना और एएसपी शशि शेखर सिंह ने भी घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस एंबुलेंस चालक की तलाश कर रही है। हादसे की सूचना पहुंचते ही गांव में मातम मच गया।