यूपी समाचार | सतीश महाना : विपक्ष और सत्ताधारी दल लोकतांत्रिक व्यवस्था के आवश्यक घटक हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जितना रोल सत्ता पक्ष का होता है उतना ही विपक्ष का भी होता है. लोकतंत्र में सबको साथ लेकर चलना होता है। एक दूसरे को कमजोर करके लोकतंत्र पूरा नहीं हो सकता। सत्र के दौरान समय-समय पर सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ और भी कई नए कार्य देखने को मिले। उन्होंने कहा कि इस सत्र की पिछले सत्रों से तुलना करें तो इस बार सदन की रफ्तार दोगुनी रही.
महाना ने कहा कि 18वीं विधानसभा के चौथे सत्र में सरकार ने समय-समय पर अपनी उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष ने भी सकारात्मक आलोचना की. सदन चलाने में सभी दलों का सहयोग मिला. नेता प्रतिपक्ष ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इस बार घर में कई नए अरेंजमेंट्स देखने को मिले. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बिना लोकतांत्रिक ढांचा पूरा नहीं हो सकता। जब दोनों साथ चलते हैं तो वह पूर्ण होता है और एक दूसरे को नीचा दिखाने से प्रजातांत्रिक व्यवस्था पूर्ण नहीं हो सकती।
प्रतिस्पर्धा की भावना नहीं होनी चाहिए
महाना ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और महत्वपूर्ण पत्रकारिता चौथे स्तंभ के रूप में हम सबको मिलकर काम करना है, इसमें किसी तरह की प्रतिस्पर्धा की भावना नहीं होनी चाहिए. अगर आपस में प्रतिस्पर्धा की भावना होगी तो लोकतंत्र कभी मजबूत नहीं हो पाएगा। हम सभी को अपनी जिम्मेदारी के साथ सम्मान भी बनाए रखना है। जब बात ‘वी द पीपल’ की आती है तो यहां जनता के चुने हुए प्रतिनिधि ही ‘वी द पीपल’ का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इसे भी पढ़ें
अगले सत्र में नए नियम आएंगे
उन्होंने कहा कि नए नियम इसी सत्र में ही लाए गए होंगे, लेकिन अभी इसमें कुछ और सुधार की जरूरत है। अगले सत्र में नए नियम आएंगे। जिसे हम लागू करेंगे। विधानसभा की डिजिटल गैलरी भी तैयार है। जिसमें विधानसभा का पूरा इतिहास बताया गया है। साथ ही विधानसभा की पूरी जानकारी भी देखी जाएगी। महाना ने कहा कि होली के बाद डिजिटल लाइब्रेरी सभी के देखने के लिए उपलब्ध हो जाएगी। आने वाले समय में विधानसभा में और भी बदलाव देखने को मिलेंगे। हर सत्र कुछ नया करने की कोशिश करेगा। अगले सत्र की पहली विधानसभा में कुछ नया देखने को मिलेगा।