उत्तराखंड
मसूरी भट्टाफाल के पास वाहन खाई में गिरा, सात लोग घायल
देहरादून । मसूरी भट्टाफाल के पास शुक्रवार को एक वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। यह सभी फरीदाबाद ,हरियाणा के निवासी बताए गए हैं।
एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल लगभग 100 मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुंची। टीम ने सभी घायल व्यक्तियों स्ट्रैचर के द्वारा वेकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस की सहायता से उपचार को अस्पताल भिजवाया। वाहन के अंदर 07 व्यक्ति सवार थे, जो सभी घायल अवस्था थे।
वाहन सवार सभी व्यक्ति देहरादून से मसूरी घूमने जा रहे थे, जब अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वाहन संख्या यूके 07टीबी 6787 नरेश जैन अनुभव जैन, सुधा जैन,मेघा जैन देवाक जैन ज्ञामब और चालक कमाल खान शामिल थे। घायलों को चिकित्सालय भेज दिया है।