शहीद पथ पर कल नहीं रुकेंगे वाहन, लखनऊ में IPL मैच के दौरान लागू रहेगा डायवर्जन

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: लखनऊ में मंगलवार को IPL-2025 का 13वां मैच होने वाला है। जिसको लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कुछ बड़े डायवर्जन किए हैं। कल इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने कहा की सभी सातों मैच (01, 04, 12, 14, 22 अप्रैल, 09 ,18 मई) को यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सुरक्षा और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें पार्किंग, एंट्री और अन्य के लिए गाइडलाइन है। यह व्यवस्था आईपीएल के आगामी मैचों के दौरान भी लागू रहेगी। पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पार्किंग और एंट्री के नियम
-वीवीआईपी के साथ आने वाले स्कॉर्ट को नहीं मिलेगी एंट्री
-एक बार निकलने पर दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी
-मैच के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी।
-स्टेडियम में एंट्री के लिए टिकट की हार्ड कॉपी दिखानी होगी।
-मैच शुरू होने के तीन घंटे पहले स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी।
-स्टेडियम में सिक्का, इयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
प्राइवेट गाड़ियों से आने वालों पार्किंग
जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो होते हुए चिह्नित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। पहले आने वाले वाहन प्लासियो मॉल में पार्क हो सकेंगे। प्लासियो मॉल की पार्किंग फुल होने पर वाहन वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्क होंगे।
सिटी बसों और ई-रिक्शा का रूट
-मैच के दिन शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।
-सुल्तानपुर रोड से आने वाले आटो, ई-रिक्शा लुलु मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे। अहिमामऊ से आधा किलोमीटर की परिधि में सवारी उतारने व बैठाने पर प्रतिबंध रहेगा।
-मैच के दौरान सिटी और निजी बसें, शहीद पथ पर हुसड़िया, सुशान्त गोल्फ सिटी के पास नहीं रुकेंगी।
क्या रहेंगे टिकटों के दाम
लखनऊ में आईपीएल को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखी जा रही है. ऐसे में संभावित मैच के एक हफ्ते पहले ही सारे टिकट बुक हो जाते हैं या यूं कहें कि हाउसफुल हो जाता है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले मैचों के टिकटों के दाम 700 रुपये से शुरू होकर 20,000 रुपये तक रहने वाले हैं. इसमें आपको सामान्य सीटों के लिए 700 रुपये और प्रीमियर सीटों के लिए 4,000 रुपए तक देने पड़ सकते हैं. यहीं आपको बताते चलें कि वीवीआईपी टिकटों के लिए यहां पर आपको बीस हजार से पचास हजार रुपए तक भुगतान करने पड़ सकते हैं.