कानपुर

सीएसए के अक्टूबर में होने वाले कृषि मेले में पहुंचेगे बीस हजार किसान: कुलपति

Listen to this article

कानपुर । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर परिसर में अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश के ही नहीं अन्य प्रदेशों के लगभग बीस हजार किसान पहुंचेगे। कोविड-19 की वजह से तीन वर्ष बाद कृषि मेले का आयोजन होगा। यह जानकारी शुक्रवार को समीक्षा बैठक के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 08 से 10 अक्टूबर को किया जाएगा।किसान मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के परिसर में किया जाएगा। किसान मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिम्मेदार अधिकारियों के साथ किसान मेला की तैयारी से संबंधित कर्मचारियों कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार किसानों की बढ़ती हुई संख्या के मद्दे नजर स्टालो को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिया गया है। इस वर्ष किसान मेले में लगभग 86 स्टाल लगाए जाएंगे।

निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि कोविड-19 के चलते गत 03 वर्षों से किसान मेले का आयोजन नहीं हो सका। लेकिन इस वर्ष किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। किसान मेले में उत्तर प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से भी इस बार लगभग 15 से बीस हजार किसान मेले में पहुंचेंगे।

मेले में पन्द्रह कृषि विज्ञान केंद्रों के लगेगे स्टाल

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि किसान मेले में सीएसए द्वारा संचालित 15 कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, सरकारी संस्थाओं, एसपीओ एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा आधुनिक तकनीकों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान, गेहूं,दलहन एवं तिलहन की उन्नत फसलों एवं बीजों तथा तकनीकियों का किसान अवलोकन कर सकेंगे। किसानों को औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button